itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

IPL 2024 Auction Update: स्टीव स्मिथ अनसोल्ड, राइली रूसो ने मारी बहुत बड़ी बाजी, पंजाब ने किया मालामाल

IPL 2024 Auction Update: स्टीव स्मिथ अनसोल्ड, राइली रूसो ने मारी बहुत बड़ी बाजी, पंजाब ने किया मालामाल

IPL 2024 Auction Update: इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 के लिए नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजी टीमों ने जमकर बोली लगाई. पैट कमिंस ने टूर्नामेंट के इतिहास में 20 करोड़ की रकम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने तो कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क ने 24 करोड़ से ज्यादा की रकम हासिल कर नया इतिहास बनाया

आईपीएल IPL 2024 नीलामी Live: अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स
पैट कमिंस 20.05 करोड सनराइजर्स हैदराबाद
डेरेल मिचेल 14.75 करोड़ चेन्नई सुपर किंग्स
हर्षल पटेल 11.74 करोड़ पंजाब किंग्स

IPL 2024 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके, तोड़े सारे रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री मारी. दोनों ही फ्रेंचाईजी ने इस बाएं हाथ के गेंदबाज को लेकर 2 करोड़ की बेस प्राइस बोली को 9.60 करोड़ तक पहुंचाया. फिर कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस ने आखिर में बोली बढ़ाई और इसे 10 करोड़ के पार ले गए. देखते ही देखते 20 करोड़ और फिर 21 करोड़ के पार भी पहुंच गई. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ की रकम ले उड़े. आख़िरकार कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस खिलाड़ी को हासिल किया

IPL 2024 नीलामी में अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताया है. इस खिलाड़ी को मुंबई ने 1.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा

IPL 2024 नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल भी अनसोल्ड ही रहे.

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज लॉकी फॉर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया था. लेकिन IPL 2024 नीलामी में आरसीबी ने लॉकी फॉर्ग्यूसन को अब 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम के लिए ख़रीदा है

IPL 2024 नीलामी में साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज राइली रूसो पर पंजाब किंग्स ने पैसों की बारिश कर दी है. पंजाब और दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन पंजाब ने अंत में 8 करोड़ रुपये में रूसो को अपने टीम में शामिल किया.

IPL 2024 नीलामी में भारत के मनीष पांडे को हुआ बड़ा नुकसान

मनीष पांडे को पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में अपने खेमें में शामिल कर लिया है. जबकि आईपीएल 2023 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था.

IPL 2024 नीलामी में एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मारी बाजी

इस ऑक्शन में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. जॉय रिजर्ड्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को ख़रीदा  है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने अनकैप्ड विकेटकीपर रॉबिन बिन्ज पर भी 3.6 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.

IPL 2024 नीलामी में  यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए यश को पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के जमाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई थी. सुशांत मिश्रा को गुजरात की टीम ने 2.20 करोड़ देकर अपने लिए खरीदा. कार्तिक त्यागी को गुजरात ने 60 लाख रुपये में खरीदा.

IPL 2024 नीलामी में  20 लाख की बेस प्राइस में  भारत अनकैप्ड प्लेयर सुभम दुबे को 5.80 करोड़ की मोटी रकम देकर राजस्थान की टीम ने हासिल किया. जबकि समीर रिज्वी को चेन्नई सुपर किंग्स 8.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

IPL 2024 नीलामी में  एक और अनकैप्ड भारतीय प्लेयर बना करोड़पति:-

शुभम दुबे और समीर रिजवी के बाद एक और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी करोड़पति बन गया है. जी हा कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है.

IPL 2024 नीलामी में  ऑस्ट्रेलिया के  वर्ल्डकप विजेता स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दांव खेला है. हैदराबाद की टीम ने हेड को 6.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

Leave a Comment