itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Jasprit Bumrah Record History बुमराह बने दुनिया के नए नंबर-1 गेंदबाज!

ताजा खबर Jasprit Bumrah Record History हिंदी में,

Jasprit Bumrah Record History नमस्कार, Taaza khabar में आपका स्वागत है। जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आर अश्विन से नंबर-1 का ताज छीन लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिसमे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। खास बात ये है कि उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी आर अश्विन से नंबर -1 का ताज छीना है। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें पूरा लाभ मिला है।

Jasprit Bumrah Record History

Jasprit Bumrah Record History टेस्ट क्रिकेट  में नंबर-1 गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह 881 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंचे हैं। वहीं, आर अश्विन पहले से 3 नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन के रेटिंग अंक 841 हैं। वहीं, कगिसो रबाडा 2 स्थान पर पर बने हुए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 4 नंबर पर आ गए हैं। उनके रेटिंग अंक 828 हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट के चलते ना खेलने वाले रवींद्र जडेजा को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह 8वें नंबर पर आ गए हैं।

Sl Player रेटिंग अंक Ranking
01 जसप्रीत बुमराह 881 1st
02 कगिसो रबाडा 851 2nd
03 आर अश्विन 841 3rd
04 पैट कमिंस 828 4th

Jasprit Bumrah Record History ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज!

ये पहला मौका है जब जसप्रीत बुमराह टेस्ट में नंबर 1 पर गेंदबाज बने हैं। इससे पहले वह वनडे और टी20 में ये कारनामा कर चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। वह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं जो अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बने हैं। इससे पहले ये कारनामा दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने एक और लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। वह विराट कोहली के बाद एशिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जो तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना है।

Jasprit Bumrah Record History

Jasprit Bumrah Record History इंग्लैंड सीरीज में मचाया धमाल :- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में से दोनों टीमों ने 1-1 मैच में बाजी मारी है। इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही लिए हैं। वह दो मैचों में ही 10.66 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं। हाल ही में विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में वह टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे।

Jasprit Bumrah Record History:- जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट में कुल विकेट सभी फॉर्मेट में:-

Sl Format Mat Wkts
01 Tests 34 155
02 ODIs 89 149
03 T20Is 62 74
04 FC 62 247

Jasprit Bumrah Record History

Cricket के बारे में और अधिक रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment