itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

NZ vs Bangladesh: बांग्लादेश ने इतिहास रचा, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा

NZ vs Bangladesh 3rd ODI: तीन मैचों की सीरीज़ के आखरी वनडे मुकाबले में Bangladesh की टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर पर  9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी.

Bangladesh क्रिकेट टीम ने बहुत बड़ा इतिहास रचते हुए न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर पर 9 विकेट से वनडे मुकाबले में हरा दिया. दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में Bangladesh ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब Bangladesh ने न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर पर एकदिवसीय मुकाबला हराया हो. लक्ष्य का पीछा करते हुए Bangladesh ने 16वें ओवर में ही मुकाबला जीत कर अपने नाम कर लिया.

नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए मुकाबले में Bangladesh ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया जो की, उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड को Bangladesh के गेंदबाज़ों ने 31.4 ओवर में मात्र 98 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. न्यूज़ीलैंड के लिए एकमात्र ओपनर विल यंग ने सबसे बड़ी 26 रनों की पारी खेली. विल यंग के अलावा सिर्फ तीन और बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार कर सके. Bangladesh के घातक गेंदबाज़ों के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ घुटने टेकते हुए पूरी तरह बेबस दिखे. Bangladesh के लिए शोरिफुल  इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब और सौम्या सरकार ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मुस्तिफिजुर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला.
99 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Bangladesh की टीम ने मात्र 15.1 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. Bangladesh के लिए ओपनिंग पर उतरे सौम्या सरकार और अनामुल हक पहले विकेट के लिए 15* रनों की साझेदारी कर सके थे कि सौम्या सरकार रिटायर हो गए. फिर उसके बाद बैटिंग के लिए उतरे नजमुल हुसैन शंटो ने अनामुल हक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 (50 गेंद) पार्टनरशिप की, जो 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनामुल के विकेट से टूटी. फिर चौथे नंबर पर बैटिंग पर आए लिट्टन दास ने 1* और नजमुल हुसैन शंटो ने 51* रनों पर नाबाद रहते हुए Bangladesh टीम को बहुत बड़ी जीत दिलाई. Bangladesh क्रिकेट के लिहाज से यह बहुत बड़ा कारनामा है क्योकि न्यूज़ीलैंड जैसी खरतनाक टीम को उसी के घर पर हराना कोई आसान काम नहीं है इसलिए Bangladesh के लिए ये एक नया रिकॉर्ड है

लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की. मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने पहले दोनों मुकाबले जीत कर  सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली थी, जिसके बाद उन्होंने तीसरा मुकाबला गंवाया. हालांकि तीसरे मुकाबले की जीत Bangladesh के लिए ऐतिहासिक रही. पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड ने DLS मैथ्ड के तहत 44 रनों से जीत हासिल की थी. फिर दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने Bangladesh को 7 विकेट से हराया था.

Leave a Comment