itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Virat Kohli Record :- विराट ने वो किया जो 146 साल में कोई नहीं कर सका है , साउथ अफ्रीका में खींच दी तगड़ी रिकॉर्ड की लकीर !

Virat Kohli Record :- विराट ने वो किया जो 146 साल में कोई नहीं कर सका है , साउथ अफ्रीका में खींच दी तगड़ी रिकॉर्ड की लकीर !

IND vs SA Test सीरीज में Virat Kohli ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है. जो 146 साल के क्रिकेट इतिहास में केवल Virat Kohli ही ऐसा कर पाए हैं.

Virat Kohli Record :-साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुरी तरह से हार गई (IND vs SA). दूसरी पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों के माफिक बिखर गई. नतीजा- टीम इंडिया को पारी और 32 रन से करारी  शिकस्त मिली. हालांकि, इस हार के बावजूद Virat Kohli ने इस मैच में कुछ ऐसा कारनामा किया, जो अब तक क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर पाया. 146 साल में भी नहीं. आइए बताते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ Virat Kohli ने आखिर किया क्या है ?

Virat Kohli Record :-साउथ अफ्रीका के खिलाफ Virat Kohli ने पहली पारी में 38 रन बनाए थे और दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, Virat Kohli ने इन पारियों की बदौलत साल 2023 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2048 रन बना लिए हैं. ये रन पीटते हुए उनका औसत 66 का रहा है. लेकिन, Virat Kohli ने क्या रिकॉर्ड बनाया है? अब ये बताते हैं. दरअसल, उन्होंने सातवीं बार (7)  इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम छह बार ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज था ,लेकिन Virat Kohli ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया है

Virat Kohli Record :- एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाजों में Virat Kohli और संगकारा के बाद सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने और जैक कालिस का नाम आता है. इन तीनों ने 5- 5 बार ऐसा किया है. इसके बाद रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली ने एक कैलेंडर वर्ष में 4- 4 बार 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है

Virat Kohli Record :- वर्ष 2023 के अंत तक Virat Kohli के कुल रनो का रिकॉर्ड इस प्रकार से है –

एक दिवसीय मैच रन – 13,848

टेस्ट मैच रन – 8,790

T20 मैच रन – 4,008

कुल रन – 26646

MमैचInnपारीनॉट आउट

फ़ॉर्मेट

 

Runs

रन बनाए

सबसे ऊंचा स्कोर Avg

औसत

गेंदें खेली SR

स्ट्राइक रेट

100s

शतक

50s

अर्धशतक

4s

चौके

6s

 

टेस्ट मैच

2011–

112 189 11 8790 254* 49.4 15854 55.4 29 30 983 25
वनडे मैच

2008–

292 280 44 13848 183 58.7 14797 93.6 50 72 1294 151
टी-20 इंटरनेशनल

2010–22

115 107 31 4008 122* 52.7 2905 138.0 1 37 356 117
आईपीएल

2008–

237 229 34 7263 113 37.2 5586 130.0 7 50 643 234

Leave a Comment